अयोध्या, नवम्बर 15 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में एक जमीन के सौदे के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर पुलिस ने बाप-बेटा समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवचना शुरू कराई है। शिकायत में महराजगंज थाना क्षेत्र के दलीपपुर उर्फ देवगढ़ निवासी गौरव सिंह पुत्र जितेंद्र बहादुर का कहना है कि उसने कोतवाली क्षेत्र के निधान का पुरवा कुढ़ा केशवपुर उपरहार निवासी शिव प्रसाद से गत वर्ष जुलाई में दस लाख रुपया प्रति बिस्वा के हिसाब से 30 बिस्वा जमीन का सौदा तय किया था। सौदे के एवज में किश्तों में 26 लाख 40 हजार रूपये का भुगतान किया गया लेकिन बैनामा करने को तैयार नहीं हुए। पहले तो हीलाहवाली की जाती रही और फिर इस वर्ष अप्रैल माह में पेशगी दी गई रकम को भी वापस करने से इंकार कर दिया गया। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्...