अयोध्या, सितम्बर 20 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस के इंजीनियरिंग विभाग के बीबीए के छात्रों में एक दिन पूर्व जमकर लात-घूसे चले। यह विवाद छात्रों में वर्चस्व को लेकर माना जा रहा है। पता चला है कि छात्रों में परिसर के अंदर गाली- गलौज हुआ और परिसर के बाहर जमकर मारपीट हुई, हालांकि मामले को कुछ शिक्षकों के हस्तक्षेप से रफा- दफा करा दिया गया। यह प्रकरण प्राक्टोरियल बोर्ड के संज्ञान में आया है, लेकिन प्राक्टोरियल बोर्ड किसी लिखित शिकायत के न मिलने की बात कर रहा है। फिलहाल इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षकों ने छात्रों के आपसी विवाद की बात स्वीकारी है और उनका कहना है कि मामले में दोनों पक्ष का लिखित माफीनामे के साथ समझौता करा दिया गया है और भविष्य में पुनरावृत्ति न करने के लिए चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...