अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या। जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत चोरी और गैंगेस्टर के दो आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने बताया कि कुमारगंज थाना पुलिस ने अजय कुमार पाण्डेय (25) पुत्र शिवनारायण पाण्डेय निवासी धमथुआ थाना कुमारगंज और थाना तारुन पुलिस ने चाँद अली उर्फ हजरत अली (25 वर्ष) पुत्र साबित अली निवासी सीताराम का पुरवा थाना तारून को दुराचारी घोषित करते इनकी अ प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली है। अजय के खिलाफ गैंगेस्टर,चोरी,लूट,जानलेवा हमला,आयुध अधिनियम का 14 और चाँद अली के खिलाफ गैंगेस्टर,चोरी,लूट व आयुध तथा गोवध निवारण अधिनियम का पांच मामला दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...