अयोध्या, दिसम्बर 24 -- अयोध्या संवाददाता। चंडीगढ़ शहर निवासी तीन किशोर अपने घर वालों को कुछ बताये बिना अयोध्या दर्शन के लिए पहुंच गए। परेशान परिवारीजनों ने खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। चंडीगढ़ के डीजीपी कार्यालय का फोन आया तो नगर कोतवाली पुलिस ने तलाश शुरू की। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर तीनों एक एक्सप्रेस ट्रेन की अंतिम बोगी में मिले। प्रकरण के विवेचक के यहां पहुंचने के बाद बाल कल्याण समिति ने तीनों किशोरों को उनके हवाले किया है और सीडब्ड़लूसी चंडीगढ़ के समक्ष प्रस्तुत करने के आदेश दिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 निवासी तीन किशोरों ने अयोध्या दर्शन की योजना बनाई और 22 दिसंबर को 15 तथा 13-13 वर्षीय किशोर चुपचाप अपने-अपने घरों से निकले तथा ट्रेन पकड़कर लखनऊ पहुंच गए। लखनऊ से बस पर सवार होकर तीनों अयोध्या आये ...