अयोध्या, दिसम्बर 24 -- भदरसा संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण में पुलिस ने पीड़िता के परिवार की शिकायत पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी गैर समुदाय के युवक को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पीड़िता के मां की मौत हो चुकी है और उसके पिता प्रदेश में कमाने गए हुए हैं। घर पर वह और उसकी बहने तथा भाई ही रहते हैं। आरोप है कि रात लगभग दो बजे युवक अफरोज उसके घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। किशोरी ने दरवाजा खोला तो वह घर में घुसकर उसके साथ अश्लीली हरकत करने लगा और दुष्कर्म की कोशिश की।चीखने-चिल्लाने पर उसका भाई जगा तो वह भाग निकला। मगर उसका मोबाइल मौके पर छूट गया, जिससे उसकी पहचान हो गई। इसके बाद पीड़िता के चाचा ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए शिकायत पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार श...