अयोध्या, सितम्बर 12 -- सोहावल,संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र के कई गांवों में रात को लोगों के घरों के ऊपर उड़ता ड्रोन के देखे जाने से ग्रामीणों मे डर का माहौल है। हालांकि ड्रोन उड़ने के पीछे ग्रामीणों के बीच तरह तरह की चर्चाएं भी होने लगी हैं। घर के लोग रात को जागकर परेशान है। ड्रोन उड़ने की सूचना को लेकर स्थानीय पुलिस भी हलकान है। पिछले दो दिनों से थाना क्षेत्र के ग्राम करेरू मजरे गंजरिया,ड्योढ़ी बाजार,अगेथुआ सहित कई गांवों में रात को करीब ग्यारह से साढ़े ग्यारह बजे गांवों में लोगों के घरों के ऊपर ड्रोन उड़ने की बात हो रही है। ड्रोन उड़ने की चर्चा को पूरी तरह से बल मिल रहा और लोगों की नींद उड़ गई है। बुधवार की रात ड्योढ़ी बाजार,मंजनावा,गौरा,साधु का पुरवा सहित अन्य गांवों में ड्रोन उड़ने की बात सामने आई। रात को ड्योढ़ी बाजार में ड्रोन उड़...