अयोध्या, दिसम्बर 24 -- भदरसा संवाददाता। डॉ भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का बुधवार को पूर्व सांसद ने ध्वजारोहण और गुब्बारा उड़ाकर औपचारिक उद्घाटन किया। इसके बाद धावकों को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई। उद्घाटन अवसर को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से दो दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ है। वर्ष 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद से खेलो और खेलो इंडिया फिट इंडिया योजना के माध्यम से प्रोत्साहित करना शुरू किया,जिसका परिणाम यह है कि आज भारत के खिलाड़ी ग्रामीण अंचल से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ा रहे हैं। दो दिवसीय खेल महोत्सव मे...