अयोध्या, दिसम्बर 8 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या दर्शन-पूजन करने आये एक श्रद्धालु ने गेस्ट हाउस संचालक और प्रबंधक पर मारपीट और चोरी का आरोप लगाया है। तीन लोगों के खिलाफ रामजन्मभूमि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरजेबी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू की है। शिकायत में औरैया जनपद के याकूबपुर बेला निवासी अंकित त्रिवेदी पुत्र स्व.वीरेंद्र कुमार का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ रामलला का दर्शन करने अयोध्या आया था। वह लोग कौशलेश कुञ्ज कालोनी स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके थे। परिवार के साथ वह दर्शन करने के बाद दूसरी पहर वापस लौटा तो कमरे का सामान बिखरा मिला और दस हजार रूपये गायब था। पूछताछ करने पर प्रबंधन ने गाली-गलौच शुरू कर दी और वीडियो बनाने पर संचालक प्रवीण सिंह,अमित सिंह और प्रबंधक ने दौडाकर पीटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...