चक्रधरपुर, मई 30 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चक्रधरपुर प्रखंड के अध्योध्या तथा बंदगांव प्रखंड के मतकमबेड़ा गांव में रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम हुआ। जहां चक्रधरपुर प्रखंड के अध्योध्या में 272 लोगों का रक्त संग्रह किया गया। इधर मतकमबेड़ा गांव में कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया कुश पूर्ति ने किया। इस अवसर पर जिला सलाहकार शशिभूषण महतो ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है। यह परजीवी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलते हैं। ये परजीवी लसीका तंत्र को प्रभावित करते हैं और संक्रमण के 10 से 15 साल बाद इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं। शरीर के जिन अंगों पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है उनमें हाथ, पैर, पुरुषों में अंडकोष और महिलाओं में स्तन शामिल हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें औ...