अयोध्या, सितम्बर 27 -- बाबा बाजार संवाददाता। थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोरों ने एक लाख रुपए नकद और दो लाख से अधिक के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। गणेशपुर निवासी पीड़ित पवन कुमार पुत्र स्व. जगन्नाथ की ओर से पुलिस को दीग ई तहरीर के मुताबिक चोरों ने घर में रखे नगदी और जेवरात चुरा ले गए। चोरी हुए आभूषण में चांदी की पायल, करधन, झुमकी, सोने की चेन, नथनी, हार और सोने के अन्य आभूषण शामिल हैं। पीड़ित ने बताया कि वे शहर से पैसे लेकर आए थे जो रखा था। वारदात के समय परिवार के सभी सदस्य बाहर बरामदे में सो रहे थे। चोर मस्जिद की तरफ से चढ़कर घर में घुसे। सुबह परिजन ने देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और कीमती सामान गायब था। थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। ...