अयोध्या, नवम्बर 10 -- अयोध्या, संवाददाता। अयोध्या मे अधिकांश सड़कें या तो पूरी तरह बन कर तैयार हो चुकी हैं या निर्माणाधीन हैं। लेकिन हजारों लोगों के आवागमन का माध्यम देवकाली अंडरपास से कोरखाना होते हुए देवकाली तिराहे तक की सड़क कोरखाना मोहल्ले मे दो सौ से तीन सौ मीटर तक की दूरी तक पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सड़क जगह जगह टूटकर गड्ढे में परिवर्तित हो गई है जो लगातार वाहनों को झटके पर झटका दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन लगभग दस हजार से अधिक लोगों का प्रतिदिन आना जाना होता है। इसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों से की गई लेकिन आज तक इस मार्ग को किसी भी बनवाने की जहमत नहीं उठाया। यहां तक की एक साल से ज्यादा समय से इस सड़क को गड्ढामुक्त भी नहीं कराया जा सका है। सड़क में बने गड्ढों की वजह से आए दिन वाहन चालक खुद तो चोट...