अयोध्या, सितम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददातता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डा. दीपशा मिश्रा ने संतुलित आहार एवं पोषण पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को हीमोग्लोबिन एवं कैल्शियम में कमी को ध्यान में रखते हुए संतुलित आहार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अधिकतर बालिकाओं को पीसीओडी एवं हीमोग्लोबिन कम होने की समस्या बनी रहती है जो आगे चलकर भी उनके जीवन को लंबे समय के लिए प्रभावित करती है। इसलिए प्रत्येक बालिका को जानकारी उपलब्ध कराई जाएं। समन्वयक प्रो. तुहिना वर्मा ने स्वागत किया। संचालन डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी एवं डॉ. स्नेहा पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रधान ऋषिकेश वर्मा व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...