अयोध्या, अगस्त 20 -- अयोध्या संवाददाता। पुलिस लाइन में तैनात एक शख्स के साथ क्रेडिट कार्ड की केवाईसी के नाम पर एक लाख 20 हजार रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित मूल रूप से आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र स्थित इरनी ठेकमा हालपता रिजर्व पुलिस लाइन अयोध्या निवासी दीपक यादव पुत्र हरिनाथ का कहना है कि सात अगस्त को 11 बजकर 16 मिनट पर उनके मोबाइल नंबर पर एक मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड सेंटर से बोल रहा है। उसने क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट न होने की बात कही और इसको अपडेट न कराने पर 5500 रूपये अतिरिक्त चार्ज वसूलने और सिविल स्कोर गड़बड़ हो जाने का वास्ता दिया गया। झांसे में आकर उन्होंने हामी भरी फोन करने वाले ने व्...