हमीरपुर, दिसम्बर 4 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे के रहमानियां खेल ग्राउंड में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के दूसरे फेज में शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को केजीएन मौदहा और अयोध्या के मध्य खेला गया। जिसमें मौदहा ने 18 रनों से मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि फिरोज़ कमाल व नौशाद नबी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया। जिसमे केजीएन मौदहा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें ओपनिंग करने उतरे अभय व विनायक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। केजीएन ने अयोध्या को 150 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे अयोध्या ओपनर बल्लेबाज मुरारी व शिवेंद्र ने 50 रनों की पार्टनरशिप के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद अयोध्या की टीम 131 रन ही बना सकी। इसी के साथ केजी...