अयोध्या, मई 21 -- अयोध्या, संवाददाता। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अब महिलाएं भी अहम भूमिका निभाएंगी। इसके लिए नगर निगम अयोध्या में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत तिलकहाल में महिला क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छता अभियान से जोड़कर प्रभु राम की नगरी अयोध्या को विश्व का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना रहा। कार्यक्रम में लगभग 250 महिलाओं ने सहभागिता करते हुए स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और कंपोस्टिंग जैसे विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने स्वच्छता को जीवनशैली में शामिल करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की एक नहीं अनेक लाभ हैं। वातावरण स्वच्छ रहने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है, जिसमें मच्छर जनित बीमारियां और पेट से संबंधित बीमारिय...