अयोध्या, सितम्बर 23 -- रामनगरी अयोध्या को करोड़ों रुपये की सौगात मिलने जा रही है। दीपोत्सव पर अयोध्या को 1700 करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा सीएम योगी आदित्यनाथ देंगे। योगी लगभग 50 योजनाओं को हरी झंडी देकर आम जन के लिए लोकार्पित करेंगे। इसके साथ ही लगभग इतनी ही योजनाओं का शिलान्यास सीएम रामकथा पार्क से करेंगे। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि जिला प्रशासन से ऐसी योजनाओं की सूची विस्तृत विवरण के साथ शासन ने मांगी है। शासन को सूची भेजी गई है। संस्तुति मिलते ही लोकार्पण व शिलान्यास की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। लगभग 1700 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होना है। इसमें मुख्य रूप से मवई का आयुर्वेदिक मेडिकल ककालेज व कुछ ओवर ब्रिज शामिल हैं। यह भी पढ़ें- गोवर्धन, बरसाना, गोकुल की राह होगी आसान, मथुरा में बनेंगे नए मार्ग और हाई...