अयोध्या, दिसम्बर 26 -- बारुन। रायबरेली हाइवे पर इनायतनगर थाना क्षेत्र में बारुन बाजार पुलिस चौकी के निकट राइस मिल के पास गुरुवार की रात कोहरे के कारण एक बाइक ट्रक में भिड़ गई। दुर्घटना में एक किशोर समेत तीन घायल हुए हैं। जिनमें से दो को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि देर रात अयोध्या से इनायतनगर की ओर जा रही एक बाइक कोहरे के कारण अपने आगे चल रही ट्रक में जा टकराई। हादसे में आकाश (22) पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम गोठवारा नऊआढाक,मयंक (16) पुत्र सुरेश एवं दीपक यादव (18) निवासी पलिया जगमोहन सिंह हनुमंती का पुरवा थाना इनायतनगर घायल हो गए। गंभीर घायल मयंक और दीपक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...