अयोध्या, नवम्बर 5 -- अयोध्या संवाददाता। कालातीत हो चुकी फर्मों के नाम पर फर्जीवाड़ा कर पान मसाला व तम्बाकू की सप्लाई की जा रही थी। जांच में मामले का पर्दाफाश होने के बाद उच्चधिकारियों के निर्देश पर प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पड़ोसी जनपद बाराबंकी के राज्यकर सचल दस्ते के साथ जिले की टीम ने मामला पकड़ा था। जांच-पड़ताल में फर्जीवाड़ा का खुलासा होने के बाद अधिकारियों की आंख खुली की खुली रह गई। फिलहाल इस गोरखधंधे के पीछे छिपे चेहरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी का जिम्मा नगर कोतवाली पुलिस के हवाले आ गया है। बाराबंकी के राज्यकर सचल दस्ते को फर्जीवाड़ा कर पान मसाला और तम्बाकू की खेप की सप्लाई कर राजस्व चोरी किये जाने के सूचना मिली। जिसके बाद बाराबंकी की टीम ने अयोध्या के सचल दल दस्ते को भी बुला लिया और रुदौली क्षेत्र में हाइवे किनारे खड़े एक मालव...