खगडि़या, जुलाई 1 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रूट में सोमवार को भी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चली। जिससे रेल यात्री परेशान रहे। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 05741 अयोध्या कैंट-न्यू जलपाईगुड़ी समर स्पेशल ट्रेन करीब सवा छह घंटे देरी से चल रही थी। वही 12524 डाउन न्यू दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन करीब ससाढ़े सात घंटे विलंब से चली। जबकि 14012 डाउन आनंदविहार-राधीकापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन करीब एक घंटे देरी से चली। वही 15904 डाउन डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन करी पांच घंटे देरी से चली। साथ ही 15714 डाउन पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन करीब सवा घंटे विलंब से पहंुची। वही 63349 अप सहरसा-समस्तीपुर मेमू ट्रेन करीब दो घंटे देरी से चली। जबकि 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस करीब पौने घंटे देरी से पहंुची। ...