अयोध्या, नवम्बर 13 -- अयोध्या,संवाददाता। अयोध्या कैंट नाले का पानी भी एसटीपी में आना है। लेकिन अयोध्या कैंट में अभी सीवर लाइन ही नहीं डाली जा सकी है। अयोध्या कैंट के नाम से एक नाला है जो सीधे सरयू में जा रहा है। लेकिन छावनी बोर्ड से एनओसी मिलने में देरी के कारण इस नाले के निर्माण में पेच फसा हुआ है। कैंट नाले का निर्माण जल निगम शहरी द्वारा कराया जाना है जिसे अभी जल निगम शहरी द्वारा शुरू नहीं किया गया है। इस नाले में करीब ढाई एमएलडी पानी आता है जिसे सीवर लाइन से जोड़ा जाना है। शहरी क्षेत्र में 150 किमी सीवर लाइन प्रथम चरण में बनी थी। इसमें 90 कि.मी. पाइप लाइनों का पानी एसटीपी में जा रहा है। बाकी पानी नालो में जा रहा है। इसका कारण यह है कि जो 14 कोसी मार्ग पर डेढ़ सौ मीटर सड़क का ब्लॉक अभी बचा है अभी वहां सीवर लाइन नहीं बनी है। कुल 20 हजार ...