जौनपुर, दिसम्बर 25 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। बागेश्वर धाम सरकार की प्रेरणा से संचालित सनातन रक्षक सेवा समिति फाउंडेशन ने श्री हरिहरनाथ मंदिर, ज्ञानपुर (भदोही) से अयोध्या तक पदयात्रा निकाली है। बुधवार को तीसरे दिन यात्रा जौनपुर के लिए रवाना हुई। सनातन रक्षक सेवा समिति फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रही इस पदयात्रा का उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग, गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने तथा प्रत्येक गांव में युवाओं के लिए मिनी स्टेडियम के निर्माण की मांग को लेकर जनजागरूकता फैलाना है। बुधवार को पदयात्रा श्री राम जानकी मंदिर मडियाहू से विधिवत पूजन-अर्चन के बाद जौनपुर के लिए प्रस्थान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...