फिरोजाबाद, मई 31 -- रेल मंत्रालय ने भावनगर से अयोध्या वाया टूंडला साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन संचालन की दी मंजूरी दे दी है। यह जानकारी क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने दी है। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने भावनगर (गुजरात) से अयोध्या के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन संचालन की मंजूरी दी है, जिसकी विस्तृत समय सारणी शीघ्र ही पश्चिम रेलवे मुंबई द्वारा जारी की जाएगी। यह गाड़ी भावनगर से जयपुर, बांदीकुई ,आगरा फोर्ट, टूंडला कानपुर सेंट्रल ,लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशनों से होते हुए अयोध्या के लिए संचालित होगी। इस ट्रेन में 22 एलबीएस कोच होंगे। इस आशय का पत्र मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर (कोचिंग) वेस्टर्न रेलवे मुंबई द्वारा नॉर्दर्न रेलवे पश्चिम मध्य रेलवे तथा उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों को स...