अयोध्या, जून 12 -- अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान रामलला को भक्तों की तरफ से खूब सोना-चांदी समर्पण किया जा रहा है। भक्ति भाव व श्रद्धा भाव से किए जाने वाले इस समर्पण में अब तक दानदाताओं ने शुद्धता पूर्ण धातुओं का ही समर्पण किया है। इसकी पुष्टि भारत सरकार की संस्था सिक्योरिटी प्रिंटिंग एण्ड मिटिंग कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) कर चुकी है। नवम्बर 2024 से फरवरी 2025 यानी तीन महीने में ही भक्तों ने 85 किलो से ज्यादा सोना-चांदी दान दी गई है। इसमें दो किलोग्राम 370 ग्राम सोना और 83 किलोग्राम 330 ग्राम चांदी समर्पित की है। यह जानकारी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टीज की बीते सात जून की बैठक में तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय की ओर से दी गयी। उन्होंने बताया कि यह समर्पण देश के अलग-अलग प्रांतों से आए 334 रामभक्तों ने की ओर ...