अयोध्या, अगस्त 24 -- यूपी के अयोध्या नरेश व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख न्यासी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सरयू तट पर रविवार को होगा। अंतिम संस्कार का समय बदल गया है। जानकारी के अनुसार आज शाम 4:00 बजे अंतिम संस्कार होगा। इस घटना की खबर फैलते ही पूरी अयोध्या शोकमग्न हो गई है। बताया गया कि राजसदन में एकाएक उनकी तबीयत बिगड़ी और हृदयगति रुक गई। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई है। उनके करीबी लोग, प्रशंसक और प्रशासनिक अधिकारी राजमहल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के माननीय सदस्य, राजसदन अयोध्या के मुखिया श्री विमलेंद्र मोहन प्रताप...