बाराबंकी, अप्रैल 14 -- फतेहपुर। अयोध्या में आयोजित रन फार राम प्रतियोगिता में साईं पीजी कालेज फतेहपुर की छात्राओं ने जिले का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता के दौरान 21 किलोमीटर व 10 किलोमीटर की दौड़ के छात्र वर्ग में मोहित चौहान ने एक हजार रुपए का पुरस्कार जीता। छात्रा वर्ग में सोनी चौहान ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। सोनी ने दस किलोमीटर की दौड़ में सात हजार का पुरस्कार जीता। चतुर्थ स्थान पर रीना चौहान, पांचवे स्थान पर आकांक्षा वर्मा तथा सातवें स्थान पर कालेज की दीपांजलि ने एक हजार का सांत्वना पुरस्कार जीता। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता दीपक कुमार वर्मा, प्रवक्ता डॉ. मनीष वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, स्नेहा वर्मा, गौरव राठौर के नेतृत्व में कालेज के सैकड़ों छात्राओं ने रन फॉर राम प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...