अयोध्या, सितम्बर 2 -- अयोध्या,संवाददाता। अयोध्या के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनायी और महिला बनकर गुजरात के एक युवक को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवक ने खुद को तलाकशुदा महिला बताकर गुजराती युवक से किस्तों में एक लाख 40 हजार रुपए ऐंठ लिये। प्रेमिका से मिलने प्रेमी युवक अयोध्या पहुंच गया। यहां बुर्का पहने महिला बने युवक के साथ गुजराती युवक दो दिनों तक टहला घूमा। लेकिन महिला बना अयोध्या का युवक महिला नहीं बल्कि युवक है, इसका खुलासा दोनो के राजस्थान पहुंचने पर हो गया। आभासी दुनिया के इस खेल का खुलासा होने पर दोनों पक्ष ही नहीं बल्कि इसको सुनने और जानने वाला हर शख्स अवाक है। दरअसल कहानी यह है कि अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली के खजुरहट क्षेत्र निवासी एक शख्स ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर एसएसपी से अपने भतीजे के अपहरण औ...