प्रयागराज, नवम्बर 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश में हवाई यात्रा का दायरा तेजी से बढ़ रहा है और इस विकास में प्रयागराज एयरपोर्ट ने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली दो तिमाहियों में प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 76.4 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। यह वृद्धि दर राज्य के प्रमुख एयरपोर्ट में अयोध्या 450 प्रतिशत वृद्धि के बाद दूसरे स्थान पर है। हैरानी की बात ये है कि यात्रियों की संख्या में वृद्धि दर बढ़ने के बाद भी प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या लगातार घटती जा रही है। वर्तमान में सिर्फ छह शहरों का हवाई संपर्क है, वह भी नियमित नहीं है। यूपी इंडेक्स के अनुसार पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की तुलना में इस बार प्रयागराज से उड़ान भरने और यहां आने वाले यात्रियों की संख्य...