हिन्दुस्तान टीम, मार्च 30 -- दो दिन के बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में रैली को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में केवल बुनियादी विकास ही नहीं, सांस्कृतिक विकास और धरोहरों का सम्मान भी होगा। राम मंदिर निर्माण में लालू प्रसाद एंड कंपनी ने अड़ंगे लगाए। अयोध्या के बाद अब माता सीता की बारी है। बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा, जो पूरी दुनिया को आकर्षित करेगा। रामायण सर्किट बिहार में टूरिज्म को बढ़ावा देगा। बौद्ध सर्किट भी बन रहा है। विक्रमशिला विश्वविद्यालय का पुनरुद्धार किया जा रहा है। मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग मिला। भाजपा शासित राज्यों तथा पूरे देश में छठ पूजा को उत्सव बनाने की दिशा में काम हो रहा है। गुजरात में मिथिला महोत्सव का आयोजन हुआ।आठ हजार करोड़ से सात पुल बन रह...