बस्ती, नवम्बर 17 -- कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज नगर पंचायत के आदिशक्ति नगर में दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का समापन रविवार को हुआ। कुश्ती में नेपाल, यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार व दिल्ली के करीब दो दर्जन से अधिक नामी गिरामी पहलवानों ने अपने दांव पेच दिखाए। कुश्ती में अयोध्या के लाडी बाबा और बाबा नागेन्द्र का दबदबा रहा। दोनों पहलवानों ने कई पहलवानों को चित कर दिया। समापन अवसर पर अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी ने पहलवानों का हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन करते हुए किया। दूसरे दिन कुश्ती की शुरुआत झारखंड के पुष्पराज और हस्तिनापुर के बलराम के बीच हुआ। इसमें हस्तिनापुर के बलराम विजय रहे। बाबा नागेंद्र दास अयोध्या हनुमानगढ़ी ने राजस्थान के हवा सिंह को हराया। सहारनपुर के मोहम्मद वकार और हरियाणा के नवनीत के बीच रोचक मु...