लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विवि के एपी सेन सभागार में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर लायंस इंटरनेशनल 321-बी1 क्लब, केजीएमयू के मनोरोग विभाग की ओर से मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर जागरूकता कार्यक्रम और पैनल चर्चा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मनोविज्ञान को युग का सबसे अधिक मांग वाला विभाग बताया। उन्होंने कहा कि लगभग 50 प्रतिशत लोग किसी न किसी समस्या का सामना करते हैं, लेकिन कलंक के कारण मनोचिकित्सक से मदद लेने से कतराते हैं। डॉ. बोरा ने मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल को एक बड़ी आधुनिक बीमारी बताया। इससे निपटने के लिए उपकरणों को बंद करके परिवार के साथ चर्चा का एक घंटा समर्पित करने का सुझाव दिया। डीजी डॉ. आरसी मिश्रा ने कहा कि दूसरों के लिए जीने के बजाय स्व-केंद्रित जीवनशैली और शिक्षा प्रणाली में बदलाव ने मा...