लखनऊ, जनवरी 30 -- -पर्यटन मंत्री बोले धार्मिक स्थलों का विकास हमारी प्राथमिकता लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के विराजमान होने के बाद देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पधार रहे हैं। यहां लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए अयोध्या के आसपास स्थित धार्मिक स्थलों पर बुनियादी सुविधायें विकसित की जा रही हैं। इसी क्रम में अयोध्या के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये की दो पर्यटन विकास योजनायें स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या के मसूदा विकासखंड के ग्राम अबानपुर सरोहा में ग्रामीण पर्यटन के अंतर्गत थीमेटिक गेट एवं पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके लिए एक करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। स्वीकृत राशि में यात्री शेड, कॉमन टॉयलेट, सैन्ड स्ट...