अयोध्या, जून 18 -- शुजागंज। चौकी क्षेत्र के हसनामऊ गांव निवासी एक महिला ने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट करने के नाम पर अपने खाते से हजारों रुपए निकालने का जनसेवा केंद्र संचालक उमाशंकर पर आरोप लगाया है। महिला अनवरी पत्नी स्व. मो. रियाज ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में शुजागंज स्थिति जनसेवा केंद्र के संचालक पर आरोप लगाया है कि आधार कार्ड अपडेट करने के बहाने उसके बैंक आफ बड़ौदा के खाते से कई बार में 49 हजार 400 रुपए निकाल लिए। शिकायत संचालक से की गई तो अभद्रता करते हुए केंद्र से बाहर कर दिया। चौकी इंचार्ज शंकरलाल ने बताया कि शिकायत मिली है। मामला दो महीने पुराना है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...