अयोध्या, अगस्त 21 -- रानी बाजार,अयोध्या । कृष्ण जन्माष्टमी सप्ताह समारोह के तहत प्रतिदिन सायं काल सांस्कृतिक कार्यक्रम सोहर व भजन का आयोजन जारी है। साथ ही रोजाना आरती की जा रही है। 23 अगस्त को शोभा यात्रा के साथ मूर्ति विसर्जन से कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का समापन होगा। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रानीबाजार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सप्ताह धूमधाम से मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी समारोह के चौथे दिन माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने आरती किया। इसके बाद जन्मोत्सव समिति की ओर से प्रधानाचार्य,रमेश शर्मा तथा मुन्ना पांडे को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। तय कार्यक्रम के तहत 22 अगस्त को विशाल भंडारा होगा। वहीं 23 अगस्त को शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो सरियावा चौराहा,मऊ शिवाला,नाका मुजफरा होते हुए गुप्तारघाट पहुंचेगी। वहां मूर्ति का विसर्...