अयोध्या, सितम्बर 11 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर स्थित दीक्षा भवन का कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह ने निरीक्षण किया। बुधवार को कुलपति शाम लगभग साढ़े चार बजे दीक्षा भवन पहुंचे और भवन में संचालित बीएसी पाठ्यक्रम की उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया तथा नियमित कक्षाओं के संचालन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लैब का अवलोकन किया और छात्र संख्या को भी देखा। इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं को परखा तथा साफ- सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कुलानुशासक प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. सीके मिश्र व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...