अयोध्या, नवम्बर 19 -- अयोध्या,संवाददाता। नगर पंचायत कुमारगंज पिठला स्थित 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय इन दिनों मात्र एक ऑर्थो चिकित्सक के सहारे चल रहा है। शासन के मानक के अनुसार यहां दो स्थायी ऑर्थोपेडिक सर्जन होने चाहिए,लेकिन डा.आतिक आमिर को लगभग छह माह पहले जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया गया है। नतीजा यह है कि मौके पर सिर्फ डा. प्रवीण बरनवाल अकेले पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या नाइट इमरजेंसी ड्यूटी की है। जब डॉ. बरनवाल रात में इमरजेंसी संभालते हैं तो नियमानुसार उन्हें अगले दिन अवकाश मिलता है। ऐसे में दिन के समय ऑर्थो ओपीडी बंद रहती है। इससे फ्रैक्चर,चोट या एक्सीडेंट के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस अस्पताल में कुमारगंज के साथ-साथ पड़ोसी जिलों सुल्तानपुर,अमेठी के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज इलाज के लिए यहां ...