अयोध्या, सितम्बर 24 -- अयोध्या, संवाददाता। उप्र माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयोजन में आदर्श इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित प्रदेशीय वुसु प्रतियोगिता बालिका वर्ग में खेले गए मुकाबले में बालिका 17 वर्ष के 45 किलो भार वर्ग में शिखा मेरठ प्रथम, जागृति लखनऊ द्वितीय और मुस्कान वर्मा अयोध्या व साक्षी मुरादाबाद संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। 48 किलोग्राम भार वर्ग में अनुष्का आगरा प्रथम, राशि लखनऊ द्वितीय, शालिनी राज अयोध्या और तान्या मुरादाबाद तीसरे स्थान पर रहीं। 52 किलोग्राम भार वर्ग में श्रेया मेरठ प्रथम, सानिया गौतम लखनऊ द्वितीय तथा खुशी अयोध्या तृतीय स्थान पर रहीं। 56 किलोग्राम भार वर्ग में साक्षी पुष्पकर प्रयागराज प्रथम, प्रियांशी मेरठ द्वितीय, यतीक्षा शर्मा मुर्दाबाद और अंकित अयोध्या तृतीय स्थान पर रहीं। बालिका 19 वर्ष आयु ...