प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- प्रयागराज। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देश पर शनिवार को अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या की टीम निरीक्षण के लिए प्रयागराज पहुंची। टीम ने शहर के अस्पतालों के अलावा सभी सीएचसी और पीएचसी का गहन निरीक्षण किया। अयोध्या के अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह चौहान और मंडलीय प्रोजेक्ट मैनेजर सिप्सा डॉ. डिबाथ ने 15 प्रमुख बिंदुओं पर जिम्मेदारों से सवाल-जवाब किया। टीम ने कॉल्विन अस्पताल में रैन बसेरा, इमजरेंसी वार्ड, आईसीयू, डीलक्स प्राइवेट वार्ड, एनआरसी, ओटी, डायलिसिस यूनिट और दवा भंडार का निरीक्षण किया। टीम में दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा उपकरण की जरूरत, डॉक्टर, नर्स और स्टाफ की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। टीम ने कॉल्विन अस्पताल के वार्ड में भर्ती ...