संतकबीरनगर, नवम्बर 1 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा में जाने के लिए शुक्रवार को यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों को बसों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा था। गोरखपुर की तरफ से जो बसें आ रही थीं वे पहले से फुल होकर आ रही थीं। उनमें खड़े होने तक की भी जगह नहीं मिल रही थी। बूंदाबांदी के बीच लोगों ने घंटों इंतजार किया। पंचकोसी परिक्रमा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ परिक्रमा में शामिल होने के लिए उत्सुक दिखे। खलीलाबाद बाईपास चौराहे पर पंचकोसी यात्रा के लिए अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बस का इंतजार करते नजर आए। पंचकोसी यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ यात्रा में शामिल होने के लिए ...