बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली अब अयोध्या की तरह भक्ति और पर्यटन का संगम बनने जा रहा है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने रामायण वाटिका में भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा स्थापित की है। इस मूर्ति का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। अयोध्या जैसे ही मूर्ति लगाई गई है। जो आने वाले दिनों में यहां श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन हो सकेंगे। वाटिका को आकर्षक रूप देने के लिए लैंडस्केपिंग, लाइटिंग और सुंदर मूर्तिकला पर तेजी से काम चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही इसका शुभारंभ करेंगे। इसके लिए बीडीए अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। बीडीए उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन का कहना है कि रामायण वाटिका को इस तरह विकसित किया जा रहा है कि यह धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र बने। यहां आगंतुकों को भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों से जुड़ी झलकियां दिखाई जाएंगी। वाटिका में ...