बलरामपुर। अविनाश त्रिपाठी, अक्टूबर 30 -- अयोध्या के तर्ज पर यूपी के बलरामपुर जिले में सप्तकोसी परिक्रमा की जाती है। यह परिक्रमा अक्षय नवमी के दिन होती है, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं। इस बार भी 31 अक्तूबर को यह सप्तकोसी परिक्रमा जय श्रीराम के उद्घोष के साथ निकाली जाएगी। इस सप्ताकोसी परिक्रमा से जुड़ी कई किदवंतियां हैं, हालांकि इसका इतिहास बलरामपुर राज परिवार से जुड़ा हुआ है। बलरामपुर जनपद को छोटी अयोध्या या छोटी काशी के नाम से जाना जाता है। यहां के श्रद्धालुओं की मान्यता है कि अक्षय नवमी पर हर वर्ष होने वाली सप्तकोसी परिक्रमा करने से न सिर्फ सभी प्रमुख मंदिरों की प्ररिक्रमा पूरी हो जाती है बल्कि श्रद्धालुओं को मनवांछित फल भी प्राप्त होते हैं। नगर के वयोवृद्ध नागरिक लालता प्रसाद शुक्ल बताते हैं कि अक्षय नवमी पर निकलने वाली सप्...