बस्ती, जनवरी 29 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। अयोध्याधाम में मौनी अमास्वया के पवित्र स्नान को लेकर बुधवार की सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव बना हुआ है। इस वजह से बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन बुधवार को भी प्रभावी रहा। नगर थानाक्षेत्र के फुटहिया से कलवारी-टांडा मार्ग के अलावा छावनी व घघौवा बॉर्डर पर से भी प्रतिबंधित वाहनों को बैरियर लगाकर रोका जा रहा है। साथ ही रामजानकी समेत अन्य मार्गों पर डायवर्जन किया जा रहा है। छावनी के रामजानकी तिराहे से बुधवार को भी अयोध्या की तरफ जा रहे वाहनों पर पाबंदी जारी रही। बीती रात गाड़ियों को रामजानकी मार्ग पर मोड़े जाने से बिहार, पश्चिम बंगाल सहित पूर्वांचल के अन्य जिले के श्रद्धालु अयोध्या जाने के लिए परेशान नजर आए। विक्रमजोत, खतमसराय, पटखापुर, घघौवा चौकी पर काफी...