प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देश पर तीन दिवसीय निरीक्षण के लिए अयोध्या से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। टीमों ने शहर के नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के अलावा जिले के सभी 24 सीएचसी का समग्र निरीक्षण किया। टीम ने प्रमुख रूप से 15 बिंदुओं के आधार पर सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही ओडीके एप के माध्यम से डाटा फीड करने की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण टीम की ओर से निरीक्षण की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने टीम को स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध दवाओं, मरीजों की सुविधाओं और जांच उपकरणों की जानकारी दी। देवीपाटन मंडल का निरीक्षण करने गई प्रयागराज की टीम मंगलवार को वापस आएगी।

हिंदी हि...