कुशीनगर, दिसम्बर 15 -- कुशीनगर, हिटी। मोतीचक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरेटवा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विराट दंगल व मेला का आयोजन किया गया। इसमें दूर दूर के आए पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदियों को आसमान दिखाया। अनेंक पहलवानों की जोर आजमाइश देख दर्शक रोमांचित हो उठे। दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि हाटा के पूर्व विधायक पवन केडिया, इंद्रजीत सिंह, बंडलील बाबा, अकमल हुसैन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मेहदी हसन, सपा नेता पिट्‍टू सिंह, बीरेंद्र सिंह सैंथवार, पूर्व प्रधान विजय साहनी ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर दंगल शुरू कराया। इसमें 30 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया। इसमें युवराज साहनी खैरेटवा को सत्यम खैरेटवा, सचिन सोनालिया को अभिषेक यादव बेलहिया, अरमान माड़ापार गोरखपुर से संतोष अकटहां, मुकेश पडरौना ने विकास बड़हरा, महिला वर्ग में पहलवान कविता यादव...