अयोध्या, जून 18 -- अयोध्या संवाददाता। रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने मंगलवार को खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। मामले की जानकारी पर परिवार ने उसको जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां से गंभीर झुलसी किशोर को दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। मेडिकल कालेज में उसका इलाज चल रहा है। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से महाराष्ट्र निवासी एक युवक के संपर्क में आई थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी दो दिन पूर्व अपने घर से मोबाइल और 12 हजार रूपये लेकर युवक के पास जा रही थी। परिवार की सूचना पर पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो पहले उसकी लोकेशन बाराबंकी और फिर झांसी मिली। पुलिस ने झाँसी से किशोरी को बरामद किया और सोमवार की रात दो बजे लेकर यहां आई तथा कोई शिकायत न देने पर परिवार के हवाले कर दिया। मंगलवार को किशोरी ने यह...