संतकबीरनगर, मई 26 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या और काशी की तर्ज पर बाबा तामेश्वरनाथ धाम के भव्य कारिडोर के निर्माण की सोमवार को घोषणा की। उन्होंने महाभारतकालीन पौराणिक स्थल तामेश्वरनाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम में करीब डेढ़ हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इसके बाद आयोजित जनसभा में कहा कि अब देश बदल चुका है। यह बिना रुके, बिना झुके अपनी विरासत व विकास यात्रा को आगे बढ़ा रहा है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनाने का लक्ष्य तय किया है। यह लक्ष्य 140 करोड़ देश वासियों के सामूहिक प्रयास से हासिल होगा। इसके लिए सभी सांसद, विधायक, ग्रामीण व शहरी निकाय मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दस साल पहले तक कोई यह विश्वास नहीं करता था कि देश में विश्वस्तरीय सुविधा व...