अयोध्या, अगस्त 28 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली के महोबरा क्षेत्र में एक कार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को श्रीराम चिकित्सालय से दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। अभी प्रकरण में कोई शिकायत न होने की बात बताई गई है। बताया गया कि रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र निवासी राज कुमार पांडेय अपनी मोटरसाइकिल से किसी काम से महोबरा बाइपास गए हुए थे। बाईपास पर उनका एक कार सवार से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। मोटरसाइकिल से वापस घर लौटते समय वह चूड़ामणि चौराहे और टेढ़ी बाजार रेलवे ओवरब्रिज के बीच हादसे का शिकार हो गए। घायल राजकुमार ने कार चालक पर टक्कर मार गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगया है और चालक को कोतवाली क्षेत्र के ही जीयनपुर का रहने वाला बताया है। फ़िलहाल अभी घायल अथवा उसके परिवार ने कोई शिकायत नहीं दी...