अयोध्या, जून 26 -- अयोध्या। घर से खरीददारी के लिए निकले एक शख्स को सीएमओ कार्यालय के कर्मी की ईमानदारी के कारण अपना खोया हुआ रुपया मिल गया। कैंट पुलिस के माध्यम से पूरी रकम पीड़ित के हवाले की गई है। बताया गया कि कैंट थाना क्षेत्र के गुप्तारघाट निवासी विजय सिंह पुत्र रामसहाय बुधवार को अपने घर से सामान खरीदने नगर कोतवाली के फतेहगंज जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में जेब से मोबाइल निकालने के दौरान उनकी जेब से सामान खरीददारी के लिए रखी रकम गिर गई और उनको इसका अहसास भी नहीं हुआ। इसी बीच किस काम से कैंट थाना क्षेत्र में गए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मी सुशील वर्मा पुत्र रामनाथ वर्मा की निर्मलकुण्ड क्षेत्र में सड़क पर गिरा हुआ रुपया मिला। उन्होंने उठाकर देखा तो पता चला कि 500 के 74 तथा 200 के 15 नोट हैं। उन्होंने थाने पहुंच कुल रकम 40...