अयोध्या, अगस्त 8 -- अयोध्या। अयोध्या धाम जंक्शन नवागत डायरेक्टर कृष्णकांत ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। गुरूवार को रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मातहतों ने बुके भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने मातहतों से परिचय प्राप्त किया और यात्रियों को बेहतर सुविधा व सुगत सफर की सेवा देने का कर्तव्य बोध कराया। गुरूवार को अयोध्या धाम पर स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार चौबे, सीआईटी जितेन्द्र यादव, आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नीरव मिश्र, उपनिरीक्षक अरविन्द तिवारी, सर्वेश यादव, सीएमआई अजय सिंह, मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक भीमसेन, प्रशांत कुमार,ने स्वागत किया और बधाई दी। इस मौके पर स्टेशन के डायरेक्टर ने कहा कि रामनगरी विश्व विख्यात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...