अयोध्या, सितम्बर 20 -- मवई, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बटैया गांव में शुक्रवार सुबह नहाने के दौरान टुल्लू पंप में करंट की चपेट में आकर लल्ला जायसवाल (40) की मौत हो गई। करंट लगने पर परिजन युवक को निजी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। शुक्रवार को सुबह युवक अपने घर के पीछे लगे नल से स्नान कर रहा था। टुल्लू पंप से जुड़े नल में करंट उतर आया। नल का हत्था छूते ही युवक को तेज करंट लगा और मौके पर ही गिर पड़ा। देर तक जब युवक घर नहीं पहुंचा तो बेटा तुषार नल के गया और उसके पिता जमीन पर अचेत पड़े थे। चकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित करके बाद सूचना पर हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घट...