अयोध्या, दिसम्बर 29 -- भदरसा संवाददाता। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के मसौधा बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। दुकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंचे दो फायर टेंडर से मशक्कत कर आग पर काबू पाया। एक सप्ताह पूर्व कपड़े की दुकान में और लगभग एक माह पूर्व जनरल स्टोर की दुकान में आग लगी थी। पीड़ित जमूरतगंज गांव निवासी संदीप गुप्ता का कहना है कि मसौधा बाजार में उनकी रेडीमेड कपड़े की दुकान है। मसौधा चीनी मिल का एक कर्मचारी रात में लगभग दो बजे ड्यूटी कर निकला तो उसने दुकान में आग लगे होने की जानकारी दी। लगभग ढाई बजे वह अपनी दुकान पहुंचे और गेट खोला तो भीतर दुकान में आग धधक रही थी। तत्काल फोन किया तो फायर ब्रिगेड के दो दस्ते मौके पर पहुंछे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक ने तहरीर दी...